विधानसभा चुनाव को लेकर करणी सेना संगठन ने की बैठक
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरख प्रखंड क्षेत्र के बंगरा काली स्थान अवस्थित बाबा विश्वकर्मा आईटीआई के परिसर में करणी सेना जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बिहार प्रदेश युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें वर्तमान चुनावी मौसम को देखते हुए आयोजित की गई है, जिसमें मुख्य रूप से किस पार्टी को समर्थन करणी सेना करें एवं क्यों करें, इस बिंदु पर तमाम पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा सभी लोगों से सुझाव एवं विचार विमर्श किया गया। फिर बैठक में ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी करणी सेना संगठन के लोगों का छपरा जिला मुख्यालय में बैठक आयोजित कर आगे क्या रणनीति तय की जाए। इस पर रणनीति बनाईं जाएंगी। उसके लिए एक मीटिंग जिला स्तर पर बुलाई जाएगी। उपस्थित पदाधिकारियों में युवा शक्ति के मिथिलेश सिंह चंदेल, मंतोष सिंघानिया, चंद्रमणि कुमार, मुन्ना कुमार सिंह, रोहित कुमार, विवेक सिंह, भोला शर्मा समेत उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बिहार युवा शक्ति के बिहार प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह एवं करणी सेना के जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि आगामी छपरा में 22 अक्टूबर को बैठक होगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन