प्रसिद्ध व्यवसायी सह भाजपा नेता की घायल मां का मशरक पीएचसी में मौत
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक पीएचसी में शनिवार की सुबह सड़क दुघर्टना में घायलावस्था में एक महिला को एम्बुलेंस पर इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।मृत महिला की पहचान छपरा शहर के प्रसिद्ध आभूषण व्यवसायी सह भाजपा नेता वरुण प्रकाश की मां 55 वर्षीय उषा देवी के रूप में हुई।मामले में परिजनों ने बताया कि वह गोपालगंज अपने मायके गई थी। वही से वापस आने के दौरान छपरा-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर सिवान जिला के महादेवा ओपी अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी , मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से पटना ले जाया जा रहा था कि सिवान शीतलपुर मशरक एस एच-73 पर मशरक के पास उनकी स्थिति गंभीर देख पीएचसी मशरक में लाया जहां उनकी मौत हो गई। मौके पर ही एम्बुलेंस से पार्थिव शरीर को उनके छपरा स्थित आवास पर लाया गया। पीएचसी मशरक में भाजपा नेता वरूण प्रकाश और परिजनों के चित्कार से पीएचसी परिसर का माहौल गमगीन हो गया।विदित हो कि भाजपा नेता वरुण प्रकाश शहर के एक बड़े आभूषण व्यवसायी होने के साथ ही एक समाजसेवी के रूप में भी प्रख्यात हैं। जिन्होंने कोरोना काल और बाढ़ प्रभावित लोगों की समुचित मदद किया है। विदित हो कि इससे पूर्व वरुण प्रकाश के पिताजी का भी देहांत एक सड़क हादसे में ही हो गया था।


More Stories
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक, चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान
डीएम ने लोक शिकायत के 14 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान