प्रगति सिंह ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रौशन
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। प्रखंड के माड़ीपुर गांव निवासी छतीसगढ़ रेलवे के विलासपुर डिवीजन में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत उमेश सिंह व प्रतिभा सिंह की पुत्री प्रगति सिंह ने नीट 2020 के टेस्ट परीक्षा में अच्छे अंक से सफलता हासिल कर मांझी समेत सारण जिले का नाम रौशन की है। उसने परीक्षा में कुल 720 अंकों में से 616 अंक की है। अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद डॉक्टर बन कर स्वास्थ्य सेवा में अपना योगदान करेगी। पिता उमेश सिंह ने बताया कि वह 6 माह कोटा में रह कर तैयारी की। बाद में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर लॉक डाउन में छतीसगढ़ लौट गई। यहीं शेष तैयारी पूरी कर परीक्षा दी और सफलता हासिल की। उसने छतीसगढ़ से हीं दसवीं एवं इंटरमीडिएट साइंस में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित कर दी थी। वह बहन में इकलौती है। वहीं एकलौता छोटा भाई प्रणव सिंह भी सैनिक स्कूल से पढ़ाई पूरी कर सर्विस की तैयारी कर रहा है। प्रगति की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश