प्रगति सिंह ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रौशन
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। प्रखंड के माड़ीपुर गांव निवासी छतीसगढ़ रेलवे के विलासपुर डिवीजन में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत उमेश सिंह व प्रतिभा सिंह की पुत्री प्रगति सिंह ने नीट 2020 के टेस्ट परीक्षा में अच्छे अंक से सफलता हासिल कर मांझी समेत सारण जिले का नाम रौशन की है। उसने परीक्षा में कुल 720 अंकों में से 616 अंक की है। अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद डॉक्टर बन कर स्वास्थ्य सेवा में अपना योगदान करेगी। पिता उमेश सिंह ने बताया कि वह 6 माह कोटा में रह कर तैयारी की। बाद में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर लॉक डाउन में छतीसगढ़ लौट गई। यहीं शेष तैयारी पूरी कर परीक्षा दी और सफलता हासिल की। उसने छतीसगढ़ से हीं दसवीं एवं इंटरमीडिएट साइंस में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित कर दी थी। वह बहन में इकलौती है। वहीं एकलौता छोटा भाई प्रणव सिंह भी सैनिक स्कूल से पढ़ाई पूरी कर सर्विस की तैयारी कर रहा है। प्रगति की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम