उत्कृष्ट योगदान के लिए जदयू प्रखंड महासचिव को पार्टी ने प्रशस्तिपत्र प्रदान कर किया सम्मानित
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के प्रचार प्रसार में उत्कृष्ट योगदान करने वाले प्रखंड के जदयू महासचिव सुनील सिंह को पार्टी ने प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। निश्चयी नीतीश के नामक पार्टी के डिजिटल साथी सुनील कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाने पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष हसनैन अंसारी नवरत्न प्रसाद।मुखिया। अरविंद सिंह मनोज सिंह गुड्डू सिंह आदि ने पार्टी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश