एनडीए प्रत्याशी को विजय दिलाने हेतु भाजप कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। माँझी मध्य मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद के अध्यक्षता में उनके आवासीय परिसर में एक बैठक आहूत की गई जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर माँझी मध्य मंडल कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के समक्ष चुनावी चर्चाएं हुई एक दूसरे की बातों को जाना एवं सुना गया। बैठक में जिलाध्यक्ष ने अपने पार्टी के सदस्यों को बूथ स्तर पर कार्य करने एनडीए के प्रत्याशी को विजयी दिलाने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिया उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से खिलवाड़ कभी बर्दास्त नहीं। हम अपने गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं। हम सभी को तन मन धन से लग जाना चाहिए। एनडीए प्रत्याशी को विजय दिलाने हेतु मन से संकल्पित हो जाएं और कार्य में लग जाये। बैठक में मुख्य रूप से शिवाजी सिंह भागवत तिवारी उमेश शाह मनोज सिंह सूर्य प्रकाश तिवारी स्वामीनाथ शर्मा सोनू सिंह मिथिलेश प्रसाद दिलीप चौधरी सज्जी यादव निर्मल पाण्डेय मैथिली शुक्ला प्यारे अंगद आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन बबलू शर्मा ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा