प्रेक्षकगण की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने की निर्वाचन संबंधित तैयारी की समीक्षा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला निर्वाचन प्रदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाचन कार्यों का ससमय सफलतापूर्वक सम्पन्न करने को लेकर गठित सभी 25 कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक की गई। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त समान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक भी उपस्थित थें। समीक्षा बैठक से पूर्व जिलाधिकारी के द्वारा प्रेक्षकगण का स्वागत किया गया एवं गठित सभी कोशांगों के कार्यों के विषय में एक-एक कर प्रेक्षकगण को जानकारी दी गयी तथा निर्वाचन को लेकर अभी तक किये गये कार्यों के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी के द्वारा शांतिपूर्ण, निश्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर की गयी व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के तहत उपलब्ध करायी जाने वाली व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान की तिथि के एक दिन पूर्व सभी मतदान केन्द्रों को सेनिटाइज कराया जाएगा। सभी मतदान केन्द्रों पर हेल्प डेस्क बनाया जाएगा जहाँ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी जिनके द्वारा प्रत्येक मतदाताओं का मतदान से पूर्व थर्मल स्केनिंग किया जाएगा एवं एक ग्लब्स दिया जाएगा। मतदान केन्द्र पर डस्टबीन की व्यवस्था रहेगी जिसमें उपयोग में लाये गये ग्लब्स को डाला जाएगा तथा उस कचरे को कोविड प्रोटोकाल के तहत नजदीक के पीएचसी तक पहुँचाया जाएगा। इसके लिए सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा माईक्रो पलान बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी के द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए किये जा रहे कार्य, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण, एमसीएमसी एवं विधि व्यवस्था के बारे में भी बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए संबंधित विधान सभा के प्रखण्ड मुख्यालय में डिस्पैच सेन्टर बनाया जा रहा है।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को प्रेक्षकगण ने भी सम्बोधित किया और एक-एक कोशांग के नोडल पदाधिकारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान में सेक्टर पदाधिकारी का कार्य बहुत ही अहम होता है। उनके द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं कोविड पोजीटिव मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट के संबंध में जानकारी माँगी गयी। इसपर जिलाधिकारी ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक वाले 740 मतदाता और 596 दिव्यांग मतदाताओं अर्थात कुल को 1336 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान की माॅंग की है जिसका अभिलेख रखा गया है और मतदान के दिन इन लोगों के यहाँ टीम भेजकर मतदान कराया जाएगा और इसकी वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। सभी प्रेक्षक के द्वारा शांतिपूर्ण, निश्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन को सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों की सराहना कि गयी और कहा गया कि आप सब लोग निश्पक्ष रूप से टीम भावना के साथ कार्य करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा