दिल्ली में मजदूरी का काम करता था युवक, मेडिकल की टीम पहुंची गांव, संदिग्ध मिलने से गांव के लोगों में दहसत
छपरा. बिहार के छपरा जिले के अमनौर में कोरोना का संदिग्ध पाये जाने की खबर पर स्थानीय लोगों के साथ आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया, इसकी सूचना आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग को दिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर अमनौर सीओ पहुंच स्थिति से अवगत होते हुए डीएम, सारण से बात की. जहां कुछ घंटों बाद छपरा से मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस वहां पहुंच संदिग्ध युवक व उसके पिता को रेस्क्यू कर पटना ले गयी. मामला अमनौर प्रखंड के अपहर पंचायत अंतर्गत विशुनपुरा मुसहर टोला का बताया गया है. जो वहां के निवासी भोदा मुसहर का 30 वर्षीय पुत्र ध्रुप मुसहर दिल्ली में मजदूरी का काम करता था. जो पिछले दस दिन से बीमार चल रहा था. जो दिल्ली से रविवार को ही अपने घर पहुंचा था. तबीयत खराब होने के कारण वह एक प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कराने पहुंचा था. जहां चिकित्सक राकेश कुमार ने उसके बीमारी के लक्षण को देख घबरा गया. और उसे कोरेना का संदिग्ध समझ यह जानकारी अमनौर पीएचसी को दिया. इधर खबर फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. देर रात मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच पुत्र व पिता को को जांच के लिए अपने साथ पटना ले गयी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा