दिघवारा( सारण)- दिघवारा वासियों ने प्रस्तावित दिघवारा-शेरपुर सिक्स लेन पुल को चकनूर-व मीर पुर की बीचों बीच प्रस्तावित प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी को बधाईयाँ दी। शनिवार को अपराह्न तीन बजे गुप्तेश्वर महादेव मंदिर मंदिर में नागरिकों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मत प्रस्ताव के तहत कहा गया कि पुल निर्माण में भूमि स्वामियों एवं मीरपुर-भुआल, चकनूर, सैदपुर के लोगों को कोई आपत्ति नहीं है ।बल्कि दिघवारा के ऐतिहासिक,आर्थिक ,व सामाजिक गौरव की होगी वापसी होगी । वक्ताओं ने गत् 19 मार्च को कतिपय विकास विरोधियों द्वारा विरोध व मीडिया में प्रकाशित खबरों पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे तत्व विकास विरोधी हैं और उन्हें चिन्हित किया गया है । इस संबंध में सर्व सम्मत तीन प्रस्ताव पारित हुए जिसमें कहा गया है कि प्रस्तावित भूमि पुल निर्माण के लिए उपयुक्त है और सरकारी भूमि अधिक है। मीरपुर-भुआल, चकनूर, सैदपुर दिघवारा मौजे में यदि सरकार को भूमि की आवश्यकता होगी तो हम नागरिक गण सहर्ष तैयार है। यदि यह पुल यहाँ बनता है तो दिघवारा सदा के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी का आभारी रहेगा ।बैठक में प्रमोद कुमार सिंह, कमलेश कुमार दूबे, उपेन्द्र राय,युगल किशोर,लोमर खलीफा, अजीत कुमार सिंह, वकील कुमार सिंह, गोपाल जी सिंह, राजेश गुप्ता, शैलेश कुमार, संजय राय,सुनील पड़ित, शिव कुमार गाईं, अतुल कुमार मिश्र, हैदर खां, अमरनाथ पडित, सुरेश प्रसाद, ओमप्रकाश साह सहित सैकड़ों लोगों ने पुल निर्माण प्रस्तावित स्थल पर कराए जाने की पुरजोर मांग की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा