# झझिया डगर से लेकर रेलवे स्टेशन ,ढाला ,बाजार व मुहल्ले में कचरे के ढेर पर
# बज बजाते नाले सडांध बदबू से बेहाल हैं, नगरवासियों
दिघवारा (सारण)- दिघवारा नगर पंचायत का आलम यह है कि कैरोना ही क्यों डेंगू का खतरा मंडरा रहा है । गत् माह वार्ड संख्या 6 राईपट्टी निवासी ज्ञानी पासवान की हुई डेंगू से हुई। बहरहाल, अभी तक कैरोना पीड़ित की शिनाख्त नहीं हुई है किंतु डेंगू, मलेशिया जैसे मच्छर जनित बिमारियों को दावत दे रहे हैं, कचड़े व गंदीले जल। जाहिर है कि नगर पंचायत दिघवारा कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी का पद रिक्त है। पटना के कार्यपालक पदाधिकारी ही दिघवारा के प्रभार में थे। सूत्रों के अनुसार कार्यपालक पदाधिकारी निलंबन में हैं और दिघवारा नगरवासी अपनी समस्याओं से किस पदाधिकारी को रू-ब-रू कराएं । यद्यपि नगर पंचायत दिघवारा का सफाई बजट प्रतिमाह 9लाख 65हजार रूपए है। विभागीय सफाईकर्मी जो संविदा पर नियुक्त है और कुछ अनुकंपा पर कार्यरत हैं अनकी संख्या दस के करीब है। गिला व सूखा कचड़े ढोने के लिए तिपहिए वाहन, ट्रैक्टर आदि है। चालक है सफाई कर्मी हैं । चलंत शौचालय तो नगर पंचायत की शोभा बनकर रह गए हैं । झझिया डगर दलित बस्ती व दिघवारा दलित बस्ती में नमूने के तौर पर चलंत शौचालय देखे जा सकते हैं ।मगर, पानी व सफाई नहीं । झझिया डगर मटन, चिकेन,मछली व ताड़ी की दुकानों से आबाद है, एनएच 19 के दोनों तरफ कचड़े का पहाड़ देखा जा सकता है। उसी तरह रेलवे पश्चिमी ढाला पर यूरिनल दिखावे के हैं लेकिन पूरा का पूरा एनएच बदबुदार मूत्र की दुर्गन्ध हवा में व्याप्त हैं । बाजार के अगल बगल रेलवे की जमीन कूडे कचड़े से भरे पड़े हैं । दिघवारा स्टेशन परिसर भी बदबू देने में पीछे नहीं हैं । पिछले दिनों की बारिश से नाले बजबजा रहे हैं तैरते हुए मच्छर व मक्खियां प्रदूषण की वाहक बनी हुई है। यद्यपि मुख्य नगर पार्षद प्रतिनिधि बिहारी राय ने सफाईकर्मियों को निदेशित किया है ,एनजीओ को खबरदार कर दिया है किंतु कार्यपालक पदाधिकारी पद रिक्त रहने के कारण सफाई व्यवस्था ढाक के तीन पात बनकर रह गए हैं ।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव