अमनौर (सारण)- स्थानीय थाना क्षेत्र के बांदे गांव मेंंजमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। सभी घायलों को उपचार के लिए अमनौर पीएचसी मे भर्ती कराया गया। घायलों में जहां एक पक्ष से छ: तथा दुसरे पक्ष से तीन लोग बताये जा रहे हैं. घायलों में एक पक्ष से सुरेंद्र तिवारी, रमेश तिवारी व श्याम बिहारी तिवारी तथा दुसरे पक्ष से अजय तिवारी, धुपेन्द्र तिवारी, ओमप्रकाश कुमार, संजय तिवारी, प्रेम प्रकाश तिवारी व देव प्रकाश कुमार का नाम शामिल है। उपचार के दौरान सुरेन्द्र तिवारी तथा रमेश तिवारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद अमनौर पुलिस बल अस्पताल पहुंच मामले की जांच में जूट गयी।इस मामले में एक पक्ष के विनोद तिवारी ने छ: लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है .वही दुुुसरे पक्ष से धुपेन्द्र तिवारी ने पांच महिला सहित चौदह लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा