तरैया विधानसभा में समाज के हर वर्ग का साथ मिल रहा है: शैलेन्द्र प्रताप
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा, टोटहा गजतपुर, बेलौर आदि में तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने सघन जनसंवाद अभियान चलाया। उन्होंने टोंटहा जगतपुर पंचायत के बिजौली, चौसा टोटहा जगतपुर, सतजोड़ा पंचायत के हरख पकड़ी, खरवट टोला, सतजोड़ा, गाई टोला, पिपरा, बेतौरा, बगडीहा, सतजोड़ा महादलित टोला, बेलौर पंचायत के सेमरहां, सेमरी, पिपरा सेमराही, बेलौर, बिजौली आदि गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। लोगों से आग्रह किया कि इस बार तरैया की जनता दल से ऊपर उठकर अपना प्रतिनिधि चुनेगी। उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि हर एक मतदाता का वोट तरैया के विकास में सहायक होगा। बकवां, धेनुकी बाजार पर भी जनसंवाद करके वोट करने की अपील किया। इस मौके पर बिगन महतो, बबलू सिंह, भूटू सिंह, सुदामा शर्मा, संतोष सिंह, कुंदन सिंह, सुनील सिंह, बिक्कू सिंह, गुड्डू सिंह, शेहाल खां हाफिज़, नवाजी सलिखा खां, मासूम अली खां, जिलानी खां, सरवर खां, गुलामअली खां, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा