बाढ़ प्रभावित मतदान केंद्रों की सड़कों की जिला प्रशासन अविलंब मरम्मत कराये: संगम बाबा
- तरैया के भटगाई, मंझोपुर, बेलहरी, पचरौड़, समेत आधा दर्जन गांवों में निर्दलीय प्रत्याशी संगम बाबा ने किया जनसंपर्क
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। चुनावी गतिविधियों में सरकार व्यस्त है। लेकिन आज तक तरैया व पानापुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में आवागमन सुचारू रूप से बहाल नहीं है। ऐसे में शत प्रतिशत मतदान होन संभव प्रतीत नहीं हो रहा है। ऐसे में मतदान केंद्रों पर लोगों को पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को उचित व्यवस्था करनी चाहिए। उक्त बातें तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मुखिया संगम बाबा ने तरैया के बेलहरी, भटगाई, परौना, मंझोपुर, पचारौड़ समेत आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वहीं बेलहरी गांव के कामेश्वर राय की भतीजी की विगत दो दिन पहले मृत्यु हो गई थी। भगवतपुर के शेषनाथ ठाकुर की बीमारी के कारण व भटगाई के सुरेश सिंह की हृदय गति रूकने से मृत्यु हो गई थी। वहीं इसुआपुर क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के वार्ड सदस्य राजेन्द्र राम की बहू की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। वहीं मृतक के परिजनों के बीच पहुचकर मुखिया संगम बाबा ने शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौक़े पर सुधीर तिवारी, राजू पाठक, अनिल सिंह, धुरंधर सिंह, उग्रीम राय, विवेक यादव, अभिषेक सिंह, सतेंद्र राम, संजीव सिंह, प्रमोद बाबा, छोटू सिंह, राजदेव राय, चंदन कुमार, अनुज सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा