राजद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए किया जनसंपर्क
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरख (सारण)। प्रखंड स्थित चांद कुदरिया पंचायत के गांव चांद कुदरिया, हरपुरजान, सुंदर आदि में बनियापुर के निवर्तमान राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस मौके पर राजद विधायक ने गांव में घूम घूम कर ग्रामीणों का हाल-चाल लिया और विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में लालटेन छाप पर वोट मांगा। इस मौके पर राजद के निवर्तमान विधायक श्री सिंह ने कहा कि आपने मुझे विधानसभा में देकर भेजा। जिस पर मैंने कभी भी दाग नहीं लगने दिया। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का दु:ख हो या सुख, उनसे कभी भी मुंह नहीं फेरा है। बाढ़ का समय हो या कोरोना काल, हमने आपके मदद मे कभी कोई कमी नहीं होने दी। इस मौके पर उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, अब्बास हुसैन, यशवंत सिंह, मुखिया मुन्ना मांझी, सुरेश सिंह, जटाधारी राय, अख्तर हुसैन, पूर्व मुखिया भरत प्रसाद, इजहार मियां, अफजल हुसैन, हेमन्त राय आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा