रेफरल अस्पताल तरैया में अस्पताल प्रभारी ने चिकित्सकों की ड्यूटी चार्ट जारी की
- चिकित्सकों की कमी को दखते हुए पीएससी इसुआपुर के अतिरिक्त चिकित्सकों को किया गया प्रतिनियुक्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया में चिकित्सकों की कमी व क्षेत्र के लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच को लेकर रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर में कार्यरत चिकित्सकों को सप्ताह में तीन दिन के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में कार्य सम्पादित करने का आदेश निर्गत कर चिकित्सकों की ड्यूटी चार्ट जारी किया है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने एक पत्र जारी कर कहा है कि रेफरल अस्पताल तरैया में चिकित्सकों की कमी एवं कार्य की अधिकता को देखते हुए तथा अस्पताल कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु अपने कार्य के अलावा सप्ताह में तीन दिन रेफर अस्पताल तरैया में डॉ अंकुश कुमार चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया, डॉ आफरीन सिद्दीकी चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोई, सोमवार, मंगलवार, एवं बुधवार तथा डॉ मोहित राज चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोई, एवं डॉ शिवम चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हैला, गुरुवार शुक्रवार, एवं शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरैया में अपने-अपने कार्यों का संपादन करेंगे। ताकि रेफरल अस्पताल तरैया में चिकित्सकों को दूर किया जा सकें एवं लोगों के स्वस्थय का नियमिय परीक्षण किया जा सकें। इस पत्र की प्रतिलिपि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण, जिला पदाधिकारी सारण को भेजा गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा