स्क्रूटनी के बाद तरैया विधानसभा क्षेत्र से 17 उमीदवार चुनावी मैदान में
- सात पार्टी के सिंबल पर और 10 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी समर में कर रहे जोर आजमाइश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रकिया के बाद अबतक तरैया विधानसभा क्षेत्र से कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जिसमें सात उमीदवार पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने को तैयार है। वहीं दस उमीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमाने को चुनावी समर में कूद पड़े हैं। 116 तरैया निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मढ़ौरा शिव शंकर ठाकुर ने बताया कि कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसमें सभी अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र वैध होने पर सभी अभ्यर्थी विधि मान्य घोषित कर दिए गए हैं। अगर किसी अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिया जाता है, तो संख्या घट सकती है। वहीं इस बार के चुनाव में तरैया विधानसभा क्षेत्र का कुछ अलग ही समीकरण हो गया है। यहां राजद ने सिटिंग उम्मीदवार का टिकट काटकर अतिपिछड़ा कार्ड खेला है, तो वहीं एनडीए गठबंधन ने पुराने उम्मीदवार पर ही अपना दाव लगाया है। वहीं टिकट कटने को लेकर तथा टिकट की दावेदारी के बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज उम्मीदवार अपने कार्य के बदौलत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है। अब एक साथ इतने दिग्गजों एवं दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों को देखकर जनता भी कुछ भी कहने से बच रही है। अब नामांकन समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशी जनसंपर्क कर वोटरों को अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहें है। सभी लोग अपनी- अपनी जीत निश्चित बताते चल रहे हैं। लोगों को गोलबंद करने का प्रयास कर रहें हैं। लेकिन अब देखना यह होगा कि इस बात तरैया की जनता किसके सिर जीत का सेहरा बांधती है। यहां किसी दलीय प्रत्याशी को मौका मिलता है या फिर निर्दलीय के रूप में तरैया की जनता अपना जनप्रतिनिधि का चुनाव करती है। कुल मिलाकर तरैया विधानसभा का चुनाव काफी कांटे की टक्कर भरी होगी।
◆स्क्रूटनी के बाद यह हैं तरैया विधानसभा के चुनावी मैदान में:
1. अमन आनन्द – निर्दलीय
2. ब्रज बिहारी सिंह – निर्दलीय
3. जनक सिंह – भारतीय जनता पार्टी
4. राणा प्रताप सिंह – ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
5. मुद्रिका प्रसाद राय – निर्दलीय
6. सुधीर सिंह – निर्दलीय
7. मिथलेश राय – निर्दलीय
8. धनंजय कुमार सिंह – निर्दलीय
9. चांदनी देवी – निर्दलीय
10. सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा – निर्दलीय
11. शत्रुघ्न सिंह – निर्दलीय
12. शैलेन्द्र प्रताप सिंह – निर्दलीय
13. राजकिशोर प्रसाद – पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिव
14. सिपाही लाल महतों – राजद
15. संजय कुमार सिंह – जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
16. रंजय कुमार सिंह – शिव सेना
17. शौकत अली – बहुजन समाज पार्टी


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा