22 अक्टूबर को होगी प्रथम लेखा पंजी व बिल वाउचर की जाँच
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। 114- माँझी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम- 1951 की धारा- 77 (1) के अनुसार निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को नाम- निर्देशन दाखिल करने की तिथि से परिणाम घोषणा की तिथि तक के सभी प्रकार के निर्वाचन व्यय का पृथक और सही लेखा को पंजी में अंकित कर रखना होता है। साथ ही उक्त व्यय पंजी का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक द्वारा तीन तिथियों पर किया जाता है जिसके लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया है। जिसके अनुसार प्रथम लेखा जाँच 22.10.2020 को, द्वितीय लेखा जाँच 27.10.2020 को एवं तृतीय लेखा जाँच 31.10.2020 को की जाएगी। उपरोक्त निर्धारित तिथि को डीआरडीए, विकास भवन, सभा कक्ष, द्वितीय तल पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक अभ्यर्थी स्वयं या अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से लेखा पंजी एवं बिल वाउचर की जाँच करायेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा