लोजपा की बैठक में विधानसभा प्रत्याशी की जीत के लिए हुआ निर्णय
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। लोक जनशक्ति पार्टी की एक बैठक सोमवार को चंदेश्वर मोड़ स्थित एक होटल में की गई। बैठक का आयोजन मशरक प्रखंड लोजपा अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड लोजपा जिला युवा अध्यक्ष पुरनेद्र कुमार ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय, युवा उपाध्यक्ष कुणाल चौधरी शामिल हुए। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में बनियापुर विधानसभा में लोजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की तैयारी और रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य, पंचायत अध्यक्ष के साथ साथ सभी बूथ कमिटी के अध्यक्ष और सदस्य शामिल थे। मौके पर मशरक प्रखंड से आए सभी लोजपा नेता से उनके विचार और सुझाव लिये गये और उस पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की बात बताई गई। मौके पर जिलाध्यक्ष लोजपा दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सभी जी जान से चुनाव की तैयारी मे जुट जाएं और लोजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह की जीत सुनिश्चित करें। पहली बार लोजपा अपना प्रत्याशी लाई है जिसे जिताकर हम विधानसभा में भेजने का काम करेंगे।लोजपा पहली पार्टी हैं जिसका संगठन पंचायत स्तर पर पूरी तरह हैं। वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विफलताओं को जनता तक बताना हैं सरकार ने विकास के आर में जो धांधली हुई है उसकी जांच करा दी जाएं तो मुख्यमंत्री जेल चलें जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोजपा के हर कार्यकर्ता के दिल में है। लोजपा को प्रधानमंत्री के फोटो की जरूरत नहीं है जदयू को चुनाव में पार करने के लिए फोटो की जरूरत है। पार्टी के संस्थापक श्री रामविलास पासवान जी के कार्यों को जनता याद रखी है उनका दूरसंचार विभाग में कार्य हों या जनवितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबों को राशन। उनके किए कार्य देश के गरीबों के बीच हमेशा याद रखें जाएंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा