पुलिस प्रेक्षक ने किया मशरक थाने का निरीक्षण
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक थाना का पुलिस प्रेक्षक डॉ अरूण सिंह ने सोमवार की शाम को निरीक्षण किया। हालांकि थाना स्तर पर सभी अधिकारी व पदाधिकारी गश्ती पर थाना क्षेत्र में गये हुएं थें। पुलिस प्रेक्षक ने थाना परिसर का मुआयना किया और थाना प्रभारी कक्ष में घूम कर सुरक्षा का जायजा लिया। मौके पर उनके साथ मशरक प्रखंड मनरेगा अधिकारी मो शाहिद अली और सुरक्षा में दारोगा बीके सिंह थें। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव क्षेत्र के बूथों की संख्या, सामान्य बूथों की संख्या, संवेदनशील बूथों की संख्या व अति संवेदनशील बूथों की संख्या, कौन से बूथ पर चुनाव के दौरान कौन-कौन से लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, वैसे लोगों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी, चिह्नित अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई से संबंधित जानकारी, अपराधियों के विरुद्ध लंबित वारंट आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है।वही वे चुनाव में जांच पड़ताल के लिए बनाए गए चेक नाका पर सघन जांच पड़ताल ठीक तरीके से हो रहा है या नहीं इसका भी पुलिस प्रेक्षक द्वारा किया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा