तरैया में भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जनक सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ जिसमें विधिवत पूजा अर्चना करके कार्यालय के कामों की शुरुआत की गई। तरैया बाजार के पचरौर रोड में कुशवाहा मार्केट के दूसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय के उद्घाटन में तरैया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए हजारों लोगों ने भाग लिया एवं उद्घाटन के पश्चात एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की शुभकामनाएं आदान प्रदान की गई। उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अब समय बिल्कुल कम रह गया है और जो भी समय है उसमें भाजपा सहित एनडीए के सहयोगी दलों के सभी पदाधिकारी दिन रात मेहनत करते हुए जी जान से लग चुके हैं और अपने अपने बूथ स्तर पर मोर्चा संभाले हुए हैं एवं हमारी यही मेहनत ही हमें सफलता तक ले जाएगी। पत्रकारों द्वारा यह पूछने पर की अन्य चुनावों की तुलना में इस बार की लड़ाई आपको कैसी लग रही है श्री सिंह ने कहा कि स्थिति परिस्थिति कुछ ऐसी बन गई है कि इस बार तो लड़ाई ही नहीं है, तरैया विधानसभा की सीट पर एनडीए की जीत होने जा रही है और तरैया में एक बार फिर से कमल खिलने जा रहा है। वही उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री संजय चंद्रवंशी ने कहा कि बूथ स्तर के पदाधिकारी यह ध्यान रखें कि एक भी व्यक्ति आपके चुनाव चिन्ह के विषय में जानने से बाकी ना रह जाए। आगे उन्होंने कहा कि कई उदाहरण ऐसे सामने आए हैं जब आपको पता होता है कि हमारा वोटर इस विषय में जानता है लेकिन विभिन्न माध्यमों से विभिन्न प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह सुनते सुनते वह आप का चुनाव चिन्ह भूल जाता है इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचकर अपने चुनाव चिन्ह के विषय में जानकारी दी जाए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जदयू नेत्री राखी कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी के रूप में हमारी पार्टी बिहार भर में चुनाव लड़ रही है इसलिए जदयू के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं से मैं आह्वान करूंगी की पूरी शक्ति के साथ लगकर इस चुनाव को अपना समझे एवं तरैया विधानसभा की सीट एनडीए के खाते में लाने का काम करें। उद्घाटन के बाद स्वत: ही सभा के रूप में परिणत हुए जनसमूह को भाजपा की तरैया विधानसभा प्रभारी राम बहादुर राम, जदयू युवा नेता रत्नेश कुमार भास्कर, जिला भाजपा नेता रामाशंकर शांडिल्य सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया एवं अपने अपने तरह से चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बूथ स्तर के पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया। मौके पर तरैया मंडल भाजपा अध्यक्ष रामाधार सिंह, इसुआपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष सदानंद प्रसाद सोनी, पानापुर मंडल भाजपा अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, हरि किशोर सिंह, रामनिवास चौरसिया, वीरबली सिंह कुशवाहा, दुर्गा महतो, योगेंद्र सिंह कुशवाहा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा