कुलपति ने राजेन्द्र महाविद्यालय में बीएड परीक्षा सहित कार्यालयों एवं विभागों किया औचक निरीक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति प्रो. फारूक अली मंगलवार को राजेन्द्र महाविद्यालय में आयोजित बीएड परीक्षा -2020 औचक निरीक्षण किया साथ ही साथ वहाँ के समस्त विभागों भी जायजा लिया।कुछ विभाग में सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद मिले तो कुछ में ताला भी मिला लटका। उन्होंने परीक्षा कक्ष की साफ-सफाई और कोविड-19 रोकथाम सम्बंधित दिशा-निर्देश का बखूबी पालन हेतु प्राचार्य प्रमेन्द्र रंजन सिंह की प्रशंसा करते हुए निर्देश दिया कि व्यवस्था को और बेहतर बनाने का प्रयास करें। साथ ही साथ उन्होंने राजेंद्र महाविद्यालय परिसर का मुआयना करते हुए प्राचार्य को साफ- सफाई कराकर बागवानी विकसित करने का भी निर्देश दिया। प्राचार्य ने कुलपति को आश्वासन दिया है कि आगामी 3 दिसम्बर को भारतरत्न राजेन्द्र प्रसाद की जयंती तक महाविद्यालय परिसर मनमोहक दिखेगा। वही राजेन्द्र महाविद्यालय परिसर स्थित विश्वविद्यालय के कई स्नातकोत्तर विभागों का भी जायजा कुलपति ने लिया।जहाँ इतिहास विभाग में सिर्फ एक अतिथि शिक्षक मौजूद थे और शेष की कोई सूचना नहीं। अर्थशास्त्र विभाग में प्रो. शंकर शाह को छोड़कर सभी उपस्थित मिले और पूछने पर पता चला कि उनके अवकाश हेतु आवेदन कुलपति कार्यालय भेजा जा चुका है। वाणिज्य विभाग, उर्दू विभाग गणित तथा संस्कृत विभाग के शिक्षक उपस्थित थे जो नही आए थे वे आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन दिए थे। राजनीतिशास्त्र विभाग तथा अंग्रेजी विभाग में ताला टँगा मिला। राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. उदय शंकर ओझा, डीएसडब्ल्यू एवं मानविकी संकाय प्रमुख प्रो. गजेंद्र कुमार विश्वविद्यालय में पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के नियम-परिनियम-अधिनियम के अनुसार कार्य नहीं तो वेतन नहीं का अक्षरशः पालन किया जाएगा। जो लोग भी अनुपस्थित पाए गए उनसे कुलसचिव के द्वारा कारण पृक्षा करते हुए उस अवधि का वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा।उक्त बातों की जानकारी जेपीयू के पीआरओ डॉ दिनेश पाल ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा