आपसी विवाद में मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल, रेफर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार स्थित घर मे सोमवार की देर रात्रि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षो से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायल अशोक साह पिता ब्रह्मदेव साह, शिवदयाल साह, हरिचन्द्र साह, राजा कुमार, रविरंजन कुमार, दूसरा पक्ष से बिनोद कुमार साह व पत्नी गुड़िया देवी व सरोज कुमार तथा बीच बचाव करने गए देवनारायण ब्याहुत के पुत्र नागेंद्र कुमार भी घायल बताए जाते हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगो के सहयोग से नगरा पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां, चिकित्सक डॉक्टर हरिकांत कुमार ने प्राथमिक उपकार के बाद स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलज के लिए छपरा रेफर कर दिया। वहीं इस सबंध में ओपीध्यक्ष पीएल यादव ने बताया कि अभी इस मामले में आवेदन प्राप्त नही हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा