बिहार हैंडबॉल संघ के दूसरी बार चेयरमैन बने ई सचिदानन्द राय, अध्यक्ष पंकज और महासचिव बने ब्रजकिशोर शर्मा
- सारण के संजय कुमार सिंह और सिवान के संजय पाठक बनें संयुक्त सचिव
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार हैंडबॉल संघ का चार वर्षीय आम सभा चुनाव शेरपुर के इंदर सिंह हाई स्कूल शेरपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें 22 जिला के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । बैठक में सर्वसम्मति से बिहार हैंडबॉल संघ के आगामी 4 वर्षीय सत्र के लिए विधान पार्षद इंजीनियर सचिदानन्द राय को चेयरमैन, पंकज कुमार को अध्यक्ष , ब्रजकिशोर शर्मा को महासचिव तथा त्रिपुरारी प्रसाद को कोषाध्यक्ष चुना गया। इनके नाम का प्रस्ताव सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह तथा समर्थन सिवान जिला सचिव संजय पाठक ने किया । जिसपर सभी सदस्यो ने अपनी सहमति देकर मुहर लगा दी। उपाध्यक्ष के लिए रविन्द्र प्रसाद सिंह,सारण के संजय कुमार सिंह के अलावे दिलीप कुमार यादव, आरपी साहू , डॉ फैज,आचार्य गोपाल जी, संयुक्त सचिव सिवान के संजय पाठक के अलावे नसीम अहमद खान, विनय कृष्ण, कमल किशोर, आलोक कुमार जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में 7 लोग मनोनीत किए गए। हैंडबॉल संघ के चुनावी बैठक में बिहार ओलम्पिक संघ के पर्यवेक्षक सैयद इम्तियाज हुसैन जबकि चुनाव अधिकारी अधिवक्ता डॉ मनोज कुमार थे।बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया।सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी। नवनिर्वाचित महासचिव ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन के कारण खेल गतिविधि पूरी तरह लॉक हो गई है। चुनाव बाद सरकार एवं फेडरेशन के दिशा निर्देश मिलते ही नवम्बर के दुसरे पखवाड़े से राज्य प्रतियोगिता शुरू कराई जा सकती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा