बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बूथों पर तैयारी शुरू
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक प्रखंड क्षेत्र में मतदान को लेकर तैयारियां चरम पर है।कोरोना के संक्रमण के बीच, सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के उद्देश्य से, इस बार यहां बूथों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि लोगों को भीड़-भाड़ से बचाया जा सके।वही सभी बूथों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए गोलाकार निशान बनाएं जा रहें हैं। विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारियों को लेकर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा लगातार प्रखंड क्षेत्र में बैठकें कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।वही कर्मियों को भी जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के मनरेगा सभागार में जिन जिन विद्यालयों या सरकारी परिसरों में बूथ घोषित किए गए हैं उनके प्रधानाचार्य की बैठक आयोजित की जिसमें सभी बूथों पर उपलब्ध सुविधाएं जैसें शौचालय,चापाकल, कमरें, रैम्प और मतदान से जुड़ीं सुविधाओं का जायजा लिया और कहां कि सभी जरूर ध्यान दें कि जिन जिन बूथों पर कुछ कमियां हैं उन्हें पूरा करें या हमें बताये। वही वोटरों को बूथ तक ले जाने में पूरी सहूलियत का भी, ध्यान रखने को निर्देश दिया गया है। वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच, सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के उद्देश्य से, इस बार यहां बूथों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि लोगों को भीड़-भाड़ से बचाया जा सके,साथ ही गोलाकार मार्किंग की शुरुआत कर दी गई है।वही प्रत्येक बूथ पर 1000 मतदाता मतदान करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा