राजद के पक्ष में मतदान करने के लिए गोला व्यवसायी ने राजद विधायक के साथ की बैठक
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के पश्चिमी पंचायत में अवस्थित थोक व खुदरा व्यापार क्षेत्र गोला मंडी में सभी व्यवसायियों के दरवाजे पहुंच राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने समर्थन मांगा। बनियापुर राजद विधायक ने व्यवसायीयो के बीच अपनी बातों को रखा और कहां कि आप सभी से मेरा और मेरे परिवार का घरेलू रिश्ता है आपके सुख और दुख में हमने और आपने मेरे परिवार के सुखों दुखों में हमेशा साथ दिया। व्यवसायियों ने राजद विधायक को आश्वस्त किया कि आप निश्चित रहें हम आपके साथ है। मौके पर व्यवसायी संध के अध्यक्ष प्राण सेठ ने कहां कि गोला के सभी व्यवसायियों ने राजद विधायक को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। पश्चिमी पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि जेपी कुमार ने कहा कि हम लोगों ने पुर्ण रुप से मन बना लिए है कि विधायक केदारनाथ सिंह को मदद कर बिहार विधानसभा में भेजने का काम करेंगे। मौके पर राजद विधायक ने बाजार वासियों से घूम घूम कर हाल- चाल लिया और विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में लालटेन छाप पर वोट मांगा, और कहां कि हमने आप लोगो के बीच कभी अपने आप को विधायक नहीं समझा। हर समय अपना बेटा समझा। मौके पर प्राण प्रसाद, जेपी प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद, सूर्यनारायण प्रसाद, रिंकू प्रसाद, शिवकुमार प्रसाद, अजय प्रसाद , पवन प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा