बनियापुर राजद विधायक के मुख्य चुनाव कार्यालय का विधिवत हुआ उद्घाटन
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान राजद विधायक और महागठबंधन के उम्मीदवार केदारनाथ सिंह के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार की सुबह किया गया।मशरक अपने पैतृक आवास पर मुख्य कार्यालय का उद्घाटन राजद विधायक की मौजूदगी में वयोवृद्ध समाजसेवी त्रिभुवन सिंह के द्वारा पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया गया।फिर राजद विधायक ने मशरक,राजापट्टी,दुमदुमा, बनियापुर में भी विधिवत कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर राजद विधायक श्री सिंह ने कहा कि मेरे परिवार पर जो संकट पड़ा हुआ है इस समय में जो भी हमारे मित्र हमारे कंधे से कंधे मिलाकर चलने को तैयार है वे ही सच्चे मित्र हैं। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र की हर मतदाता अपने को केदार समझ रही है और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के आदर्शों के साथ खड़ी है। इस बातों मैं और मेरा परिवार कभी न भूला हैं न ही कभी भूलेंगे और उनको आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह से आपने मेरी मदद की है इस बार भी राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन छाप पर मतदान कर हमारा हाथ मजबूत करने का काम करेंगे। मैं और मेरा परिवार आपके साथ खड़ा हैं आगे भी ऐसे खड़ा रहेंगे।मौके पर उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, पूर्व सांसद प्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र पांडेय, समाजसेवी व पेट्रोल पंप व्यवसायी मदन सिंह,पूर्व प्रार्चाय नंदकिशोर सिंह, विपिन सिंह,अहमद खान,सैफ, इरशाद खान, दशरथ राय, ललन खान मुखिया सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा