कोलकाता में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शव पहुँचा गांव, परिजनों का हुआ बुरा हाल
विजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रसूलपुर (सारण)। एकमा प्रखंड के परसापूर्वी पंचायत ग्राम के तिलकार निवासी उपेंद्र कुमार राय उम्र 23 वर्ष पिता ललन राय का कोलकाता में रोड़ एक्सीडेंट में मौत हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार उपेन्द्र कुमार राय कोलकाता में ट्रक ड्राइवर थे। रात के समय ट्रक लेकर बाली धान कुंडी जाने के क्रम में सामने की दिशा से तेज रफ्तार से आ रही हाईवा गाड़ी ने जोर से टकर मार दिया जिसमें उपेंद्र कुमार राय का मौके पर ही मौत हो गया।बुधवार की सुबह जब उपेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर आया तो पूरा गांव शोक की लहर छा गया। बताते चले कि इन्हें दो भाई और पांच बहन है जिसमें तीन बहन की शादी हो चुकी है।भाइयो में इनका दूसरा नंबर था। इनके शादी के अभी तीन साल ही हुई थी जिनकी एक वर्ष की एक पुत्री भी है।इनकी पत्नी और माँ का तो रो रो कर और भी बुरा हाल हो रहा था।उनके मुख से एक ही शब्द निकल रहे थे अब हम सभी किसके सहारे जिंदा रहेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी