यूटोपिया कबड्डी एकेडमी के गर्ल्स टीम को मुखिया ने दिया ड्रेस
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के एस एच-90 पर चंदेश्वर मोड़ के पास अवस्थित यूटोपिया पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के कबड्डी एकेडमी में खेलने वाली छात्राओं को ड्रेस दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मशरक पश्चिमी मुखिया दिलीप महतो ने छात्रों को ड्रेस दिया। इस अवसर पर एस एस प्वाइट के संचालक नौशाद और कबड्डी टीम के स्पॉन्सर यूटोपिया पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संटू कुमार यादव मौजूद थे। मौके पर पश्चिमी मुखिया दिलीप महतो ने कहा कि कबड्डी के माध्यम से प्रखंड की लड़कियां क्षेत्र का नाम रौशन कर रही है।जिनका मनोबल बढ़ाने के लिए हमने उन्हें ड्रेस देकर सम्मानित किया। संचालक चंदन कुमार ने टीम में शामिल छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी, साथ ही यूटोपिया कबड्डी टीम के छात्रों को कहां कि आप सभी खेल के माध्यम से अपना और अपने गांव का नाम रौशन करें। खेल में मददगार बनने वालों का वे तहे दिल से धन्यवाद करतें हैं। वही कबड्डी की छात्रों ने उनकी उम्मीदो पर खड़ा उतरने की बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा