चप्पल जूते की दुकान में आग लगने से डेढ़ लाख रुपये की सम्पति जलकर हुई राख
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार स्थित पप्पू शु हॉउस की दुकान में अचानक आग लग गई जिससे दुकान में रखे लाखो रुपये के जूते चप्पल जलकर राख हो गए। जैसे ही आग कि इस घटना को सड़क से निकलने वाले लोगों ने देखा तब तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक लोगों ने अपने-अपने स्तर से आग बुझाने के प्रयास किए और आग पर काबू पाए। वहीं फायर ब्रिगेड भी पहुचने के बाद से फायर मैन ने आग पर पानी की बौछार डालकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान के अंदर रखे जूते चप्पल ने बड़ी तेजी से आग पकड़ ली और देखते ही देखते लाखों रुपये की सम्पति जलकर राख हो गई। दुकान मालिक पानापुर थाना क्षेत्र के सोंनबर्षा गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह उर्फ दिनेश सिंह ने बताया कि आग लगने से लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं इस सबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी