मतदान की सभी तैयारियां पूरी सीसीटीवी के निगरानी में चाक चौबंद के बीच आज डाले जाएंगे वोट
विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसार (सारण)। सारण शिक्षक निर्वाचन को लेकर परसा में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.इसकी जानकारी देते हुए पीठासीन पदाधिकारी रजत किशोर सिंह ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कक्ष में ही मतदान केंद्र संख्या 101 बनाया गया है जहां 22 अक्टूबर यानी आज कुल 130 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे.उन्होंने बताया कि बरामदे पर सोशल डिस्टेंसिंग के ख्याल से पेंट लगाकर गोलाकार भी बनाया गया है जहां शिक्षक मतदाता खड़े होकर अपने मतदान की बारी की प्रतीक्षा करेंगे.उन्होंने बताया कि कुल 130 मतदाताओं में 123 पुरुष एवं 7 महिला मतदाता शामिल हैं. मतदान केंद्र पर कोविड के तहत जारी गाइड लाइन के अनुसार सभी मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद वहां उपलब्ध संसाधनों सैनिटाइजर, मॉस्क इत्यादि उपलब्ध कराया जाएगा.उसके बाद मतदान करने की अनुमति दी जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा