कुलपति ने अंतरराष्ट्रीय लेखक श्री लक्ष्मी नारायण को अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति प्रो. फारूक अली को अपनी नई पुस्तक भेंट करने गए वरिष्ठ लेखक श्री लक्ष्मी नारायण को कुलपति ने अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया।गौरतलब है कि लेखक श्री लक्ष्मी नारायण ने अपनी पुस्तक ‘ अमेरिकन्स : यू कैन विन द वर्ल्डस! इफ़ यू डू सो को कुलपति को’ सादर भेंट किया। साथ ही कुलपति ने भी अपने कुलपति कक्ष में लेखक को अंगवस्त्र आदि भेंट कर सम्मानित किया। बताते चले कि श्री लक्ष्मीनारायण अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेखक है इनकी लगभग एक दर्जन किताबें अंग्रेजी में प्रकाशित हो चुकी हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रति कुलपति प्रो. ए. के. झा, छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रो. उदय शंकर ओझा, सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. अशोक कुमार सिंह एवं पीआरओ डॉ दिनेश पाल उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा