केन्द्र सरकार झुकी रेलकर्मचारियों को 78 दिन पीएल बोनस की हुई घोषणा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ वाराणसी के मण्डल अध्यक्ष ए एच अंसारी ने कहा कि एनएफआईआर के महामंत्री डाॅ० एम राघवैया एवं आरकेटीए के आह्वान और पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय एवं कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव (एनएफआईआर) रमेश मिश्रा के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे एवं भारतीय रेल स्तर पर विगत 20 अक्टूबर को रेलकर्मचारियों का ज़ोरदार प्रदर्शन हुआ। रेलकर्मचारियों के आक्रोश एवं चक्का जाम करने की रणनीति से केन्द्र सरकार को घबराकर पीएल बोनस 78 दिनों की घोषणा करनी ही पड़ी। रेलकर्मचारियों को पीएल बोनस में 17951/- मिलेगा। यह एनएफआईआर, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ और रेलकर्मचारियों की एकता की जीत है। इस एकता के लिए एनएफआईआर और पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ सभी रेलकर्मचारियों को धन्यवाद देता है और आशा करता है कि आगे भी इसी तरह की चट्टानी एकता बनाये रखेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ रेलकर्मचारियों के साथ खड़ा है और रेलकर्मचारी भी खूँटा गाड़कर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ को मज़बूत करें। मण्डल अध्यक्ष ए एच अंसारी ने कहा कि अभी तो ये अँगड़ाई है , आगे और लड़ाई है। केन्द्र सरकार श्रम क़ानून में बदलाव वापस ले। कोविड-19 से दिवंगत हुए 350 से अधिक रेलकर्मचारियों के परिजनों को केन्द्र सरकार 50 लाख रुपये का शीध्र भुगतान करे। रेलकर्मचारियों में भारी आक्रोश है। केन्द्र सरकार रेल कर्मचारियों को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रही है। अन्य मुख्य माँगों में मँहगाई भत्ता रिलीज करना, रेलवे का नीजिकरण व निगमीकरण बंद करना , पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करना , ट्यूशन फीस का भुगतान और नाईट ड्यूटी भत्ता नहीं तो नाईट ड्यूटी लेना बंद करना आदि है।
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम