दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित किया गया वॉलीबॉल प्रतियोगिता
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। जलालपुर प्रखण्ड अंतर्गत अनवल पंचायत के प्रांगण में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की पट श्रद्धलुओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ खोला गया। साथ ही साथ पंचायत प्रांगण के पास स्तिथ खेल खेल मैदान में दो दिवसीय बॉलीवाल प्रितियोगिता का आयोजन भी किया गया है। जिसका आज विधिवत उद्घाटन संजय यादव भावी मुखिया प्रत्याशी, पूर्व मुखिया सूर्यवंशी शर्मा, धुरेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह मनोज साह सरपंच और सैकड़ो ग्रामीणों ने सम्मलित रूप से किया। वॉलीवाल प्रितियोगिता के आयोजक ऐपीएस समिति के सदस्यों ने बताया इस दो दिवसीय बॉलीवाल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ली है। जिसका उद्धघाटन मुकाबला सम्हौता बनाम छपरा के बीच खेला गया जिसमें छपरा विजय हुई। दूसरा मुकाबला श्याम चौक बनाम मुखरेरा के बीच खेला गया जिसमें श्याम चौक विजय हुई। तीसरी मुकाबला मदनसाठ बनाम बसडीला की बीच खेली गई जिसमें बसडीला विजय रही तो वही क्वाटरफाइनल का आख़िरी और चौथा मुकाबला वाजितपुर बनाम भटवलिया के बीच खेला गया जिसमें वाजिदपुर विजय हुई। आयोजन समिति के सदस्य धर्मवीर, रंजन, गुड्डू, वकील और पंचायत के दर्जनों युवाओ ने बताया कि जीते हुए टीमो के बीच कल सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि