घायल युवक का पटना में इलाज के दौरान मौत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार स्थित पट्टीदारों में आपसी विवाद को लेकर सोमवार देर रात्रि में दोनों में जमकर तलवार व चाकूबाजी हुआ था। जिसमे दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। जिनका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था। जहा अशोक साह के 13 वर्षीय पुत्र रवि रंजन का गुरुवार की सुबह लगभग तीन बजे मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की रात घर से रास्ते मे टेम्पू लाने को बकझक होते होते जमकर मारपीट शुरू हो गया। जिसमें एक पक्ष से पांच व दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। जहां इलाज के लिए पीएचसी से सदर अस्पताल ने स्थिति चिंताजनक देख कर पटना रेफर कर दिया। जहां सभी का इलाज चल रहा था। वही इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में ओपी प्रभारी पीएल यादव ने कहा कि आवेदन नही मिला, आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी किया जाएगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि