मतदान करने के बाद बैठक में भाग लेने पर कुलपति ने दी शाबासी
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। गुरुवार को एमएलसी के चुनाव में मतदान करने के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुछ पदाधिकारी कुलपति द्वारा आहूत बैठक में भाग लेने के लिए उपस्थित हुए तो कुलपति फारूक अली ने उन्हें शाबासी दी। बताते चले कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह, सी. सी. डी. सी. प्रो हरिश्चंद्र एवं सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. अशोक कुमार सिंह ने बिहार विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन में मतदान कर समयबद्धता के साथ बैठक में शामिल होकर कर्मठता का परिचय दिया। विदित हो कि गुरुवार को 10 बजे पूर्वाह्न में कुलपति कक्ष में कुलपति प्रो. फारूक अली की अध्यक्षता में उर्दू स्टडीज तथा विमर्श शोध पत्रिका के पुनः प्रकाशन हेतु बैठक आयोजित किया गया था। कुलपति ने उक्त तीनों पदाधिकारियों के कर्मठता की सराहना की।उक्त बातों की जानकारी जेपीयू के पीआरओ डॉ दिनेश पाल ने दी।
More Stories
पुष्पा कुमारी बनी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव, बधाईयों का लगा ताता
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक