चापाकल पर पानी पीने गये युवक को सांप ने डंसा, सदर रेफर
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बड़की सेमरी गांव में बुधवार की देर रात खाना खाने के बाद चापाकल पर पानी भरने जा रहें युवक को सांप ने डंस लिया जिसे परिजनों द्वारा झाड़ फूंक के लिए ले जाया गया जहां उसकी बिगड़ती स्थिति देख परिजनों द्वारा इलाज के अचेतावस्था में पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां उसकी पहचान बड़की सेमरी गांव निवासी विरेन्द्र सिंह के 18 वर्षीय पुत्र जितेश कुमार सिंह के रूप में हुई। मामले में पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मामले में परिजनों ने बताया कि चापाकल पर पानी भरने गया था वही पर विषैले सर्प ने डंस लिया।
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम