सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो घायल, एक की रास्ते में मौत, दूसरा पीएमसीएच रेफर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी/दाउदपुर (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर स्थित दहा नदी के सड़क पुल पर खड़ी एक ट्रक से टकराकर बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। दुर्घटना में खून से लथपथ दोनों बाइक सवार अचेतावस्था में सड़क पर पड़े रहे। जहां दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय दुकानदारों ने तत्काल एम्बुलेंस पर लादकर दोनों घायलों को माँझी पीएचसी में उपचार हेतु पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसी बीच रास्ते में राम बहादुर सिंह (46) नामक एक घायल ने दम तोड़ दिया। जबकि सुरेन्द्र सिंह के पुत्र मनु सिंह नामक घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। मृतक और घायल दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे। दोनों सिवान जिले के सिसवन थानांतर्गत साईंपुर नवका टोला के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस ने एक मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
![](https://rashtranayaknews.com/wp-content/uploads/2022/08/yashoraj-infosys-Best-Web-design-company-in-patna-1.png)
![](https://rashtranayaknews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-26-at-12.14.50-PM.jpeg)
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम