स्नान के दौरान नदी में डूबने से वृद्ध की मौत, पुलिस ने शव बरामद किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। जिले के मांझी थाना पुलिस ने बैरिया घाट के समीप सरयू नदी से एक वृद्ध का शव बरामद किया। मृतक भभौली गांव निवासी दुलार बीन का पुत्र सुदामा बीन बताया जाता है। शव मिलने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा, पुअनि अल्का सिन्हा, अमीषा दल बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन उक्त व्यक्ति सरयू नदी में स्नान करने गया था।जहां स्नान के दौरान गहरे पानी मे चला गया।वहीं नदी में स्नान कर रहे आसपास लोगों ने देख कर शोर मचाया। जब तक लोग पहुंचते, देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद मंगलवार से ही प्रशासन तथा परिजन शव को ढूंढ रहे थे। जहां गुरुवार की देर शाम मांझी पुलिस ने बैरिया घाट से सुदामा के मृत शरीर को बरामद किया। बताया जाता है कि मृतक की आर्थिक सही नहीं है। वह परवल की खेती कर किसी तरह से परिवार का भरण-पोषण करता था।
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम