हरा पेड़ काटने के विवाद में एससी/एसटी मुकदमा में फंसाने की धमकी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अरदेवा गांव में आम गैरमजरूआ जमीन में स्थित एक पेड़ को काटने से रोकने पर एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त गांव के निवासी एवं माधोपुर पंचायत के स्वच्छागृही अभिषेक कुमार सिंह ने एक लिखित शिकायत तरैया थाने एवं अंचलाधिकारी को दिया है। जिसमें गांव के ही पांच लोगों को नामजद करते हुए कहा गया है कि आम गैरमजरूआ जमीन में स्थित हरा पेड़ काटा जा रहा था। पेड़ काटने से रोकने पर उक्त लोगों द्वारा धक्का-मुक्की एवं दुर्व्यवहार करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। शिकायती पत्र में जमीन का पूरा ब्यौरा देते हुए थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी से उचित कारवाई करने हुए उक्त हरे पेड़ को काटने से रोकने के लिए गुहार लगाई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच एवं कार्रवाई में जुट गई है।
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम