गांवों से गुजरने वाली मुख्य सड़क बाढ़ से क्षतिग्रस्त, आवागमन में हो रही परेशानी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र में एसएच-90 से कवलपुरा, बहादुरपुर होते हुए मलमलिया जाने वाली सड़क पिछले तीन महीने से बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। जिसे कोई देखने वाला भी नहीं हैं। बाढ़ के पानी से टूटी सड़क पर आज भी बाढ़ का पानी बह रहा है। जिससे आने जाने वाले लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहें हैं। ग्रामीण बताते हैं कि पहली बार आयी विनाशकारी बाढ़ से सड़क तो डूबा ही। पूरा गांव डूबा पड़ा रहा। परंतु कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। वहीं सरकार द्वारा घोषित बाढ़ सहायता राशि भी लोगों के खाते में नहीं पहुंची। तब तक दूसरी बार बाढ़ आ गयी। जिससे जीवन नरक के समान हो गया। अब जब बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतरना शुरू हुआ हैं, तो टूटी सड़कों की मरम्मत तो दूर, कोई देखने भी नहीं आ रहा है। वहीं अब गांवों में सिर्फ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दौरा शुरू हो गया है। मौके पर कवलपुरा मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने बताया एसएच-90 के चैनपुर गांव से बड़वाघाट होकर कवलपुरा, बहादुरपुर होकर सिवान जिले के मदारपुर जाने वाली मुख्य ग्रामीण सड़क जो दर्जनों गांवों को जोड़ती है। जिससे बड़ी आबादी का आना जाना रहता है। वहीं टूटी सड़क के इस पार कवलपुरा के लोगों को बाढ़ के समय से पानी में डूबकर उस पार बहादुरपुर गांव में जनवितरण प्रणाली दुकानदार के यहां से राशन लाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं आज भी टूटी सड़क पर बह रहे पानी को पार करते आ जा रहें हैं। वहीं गांव वाले बताते हैं कि जहां से बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश कर रहा है वहां नदी पर एक 100 मीटर लम्बा बांध यदि बनाकर स्लूस गेट लगा दिया जाएं तो गांव में बाढ़ की त्रासदी पर रोक लग सकती है। वहीं खेतों में फसलों की सिंचाई भी बढ़िया से हो सकतीं हैं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया से बार-बार शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं निकल रहा है। मौके पर मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह, मुन्ना राय, सरपंच प्रतिनिधि संतोष राय, अरविंद सिंह, अभिमन्यु सिंह, बाबू लाल राम ने जिलाधिकारी सारण से मांग किया कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कार्य कराकर सड़क को चलने लायक बनाया जाए।
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम