छपरा में चल रहें मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण केन्द्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा विधान सभा निर्वाचन-2020 के अवसर पर मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के आज दूसरे दिन राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, रामजयपाल कॉलेज एवं सारण एकेडमी में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया जहाँ मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था। प्रशिक्षण का आज दूसरा दिन था। जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण के दौरान मतदान कर्मियों से अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने और सभी प्रपत्रों को ठीक तरह से भरने के विषय में सारी जानकारी प्राप्त कर लेने की बात कही गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी और पी-1 मशीनों को सही ढंग से जोड़ने और संचालित करने की प्रक्रिया हैण्डस आन ट्रेनिंग के द्वारा बार-बार सीख लें। जिलाधिकारी ने स्वय भी ईवीएम- वीवीपैट को जोड़ कर दिखाया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से अपने सामने मशीनों को जोड़वाया एवं उसपर छद्म वोटिंग कराई।
सारण जिला के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों में 3 अक्टूबर को मतदान की तिथि निर्धारित है। मतदान के दिन मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों से प्रशिक्षण केन्द्रों पर कराये जा रहे पोस्टल वैलेट से वोटिंग को भी जिलाधिकारी ने देखा। इसके बाद जिलाधिकारी राजेन्द्र कॉलेज के ग्राउण्ड में बनाये जा रहे 118- छपरा विधान सभा के डिस्पैच सेन्टर का निरीक्षण किया और वहाँ उपस्थित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि डिस्पैच के दिन मतदान कर्मियों की उपस्थिति को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करायें तथा यह भी देख लेंगे कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगायें। जिलाधिकारी के द्वारा यहाँ अन्य जरूरी निर्देश भी दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा