महासप्तमी को आमी मंदिर मे भक्तों के जयकारे से पूरा परिसर गुलजार
- आस्था के सामने बौना परा कोरोना माँ अम्बिका के दर्शन को उमरा जन शैलाब
- सप्तमी को आमी मे दर्शन करने पहुँचे हजारों श्रधालु
अनुज प्रतिक की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दिघवारा (सारण)। भारत के प्रसिद्ध माँ दुर्गा के दर्शनीय शक्ति केन्द्रो मे एक सारण के प्रसिद्ध अम्बिका मंदिर दरबार भक्तों से गुलजार रहा। नवरात्रि के पहले दिन से ही सैकडो भक्तों का कतार देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को सप्तमी के पावन अवसर पर सारण जिला के अलावे अन्य जिले यथा पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सिवान आदि जिलो से हजारो भक्तों ने माँ अम्बिका के दर्शन किये व अपनी श्रद्धा अर्पित की।प्रातः 4 बजे से ही भक्तो का कतार लगाना शुरू हो गया और जय माता दी,जय मै अम्बिका तथा जय जय दुर्गे जय जय काली के जयकारे लगने लगे।कोरोना के भय को त्याग भक्तो ने माँ अम्बिका के दर्शन किये और अपने तथा अपने परिवार के कल्याणार्थ मत्था टेका। पूरा परिसर भक्तों से गुलजार रहा। जैसे जैसे दिन चढता गया भीड बढती गई।भक्तो ने कहा माँ अम्बिका के शक्ति के आगे कोरोना की शक्ति कुछ भी नही है। मैया जो चाहती है वही होता है।
आमी मे हजारो लोग कर रहे है दुर्गा पाठ:
नवरात्रि के अवसर पर प्रातः तीन बजे से ही दुर्गा पाठ करने वालो की भीड जुटने लगती है। बच्चे, महिलाये, बुजुर्ग सभीं श्रेणी के लोग आमी मन्दिर पर नवरात्रि कर रहें है। शनिवार को महाअष्टमी व रविवार को नवमी का होम करने व कुंवारी भोजन कराने के बाद सोमवार विजया दशमी को पाठ करने वाले अपने नवरात्रि व्रत का पारण करेंगे।कुछ भक्त मध्दिर पर ही नव दिनों तक रहकर पाठ करने का संकल्प लिया है। 65 वर्षीय गंगा इलेक्ट्रिक छपरा के दुकानदार सोनेलाल साह ने बताया की माँ अम्बिका की कृपा से हमारे सभी मनोकामना पूर्ण हुए मैं यही रहकर पाठ कर रहा हुँ ताकि आगे भी मैया की कृपा हमपर व हमारे परिवार पर बना रहे।
एक दर्जन से अधिक अखंड ज्योतियाँ माँ के दरबार में जल रही है:
नवरात्रि के पावन अवसर पर ईशान कोन,अग्नि कोन व वायव्य कोने मे लगभग एक दर्जन अखंड ज्योति जल रही है। ईशान कोन मे बीर बटुकेश्वर उर्फ ब्रम्हचारी जी आधा दर्जन अखंड ज्योति जलाकर दीप की रक्षा मे सदैव तैनात दिखे। यद्पि पे सालो भर अखंड ज्योति जलाये रखते है लेकिन नवरात्रि के अवसर पर विशेष ज्योति जलाते है और समस्त सनातन धर्मावलंवियो की रक्षा व मानवता के कल्याणार्थ प्रार्थना करते है और फलाहार रह माँ अम्बिका का सेवा भी करते है। उधर नीलु तिवारी, बबलु उर्फ बिमलेश तिवारी तिवारी, प्रेम तिवारी, लक्ष्मीश्वर तिवारी, गणेश तिवारी, जितेन्द्र उर्फ भीखम तिवारी आदि मंदिर के पूजेडीयों द्वारा भी अखंड ज्योति जलाकर पाठ व दीप रक्षा किया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा