जयप्रकाश विश्वविद्यालय में रात्रि में भी पीएचडी सेक्शन के फाइव पॉइंट प्रमाण पत्र बटे
- विश्वविद्यालय छात्रों का है और छात्र हित सर्वोपरी: डॉ दिनेश पाल
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में गुरुवार को रात्रि में भी छात्रों को डिग्रियाँ बाटीं गई। उक्त बातों की जानकारी देते हुए जेपीयू के पीआरओ डॉ दिनेश पाल ने बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए है। हमारे लिए छात्रहित सर्वोपरि है। गुरुवार को रात 08 बजे तक पीएचडी सेक्शन में नेट एक्जमटेड तथा फाइव पॉइंट प्रमाण पत्र वितरित किये गए। बताते चले कि दुर्गा पूजा के लिए विश्वविद्यालय में 23 से 27 अक्टूबर तक छुट्टी है और बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर का आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 नवम्बर है। इसलिए शोध विभाग के प्रभारी डॉ शेखर कुमार ने कहा कि छुट्टी से पहले सभी आवेदकों को प्रमाण प्राप्त उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। लगभग 300 प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र पाकर आवेदकों में खुशी की लहर दिखी। एक आवेदक तो डॉ शेखर की कर्मठता से प्रसन्न होकर उन्हें पौधा भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया। प्रमाणपत्र वितरण में मानविकी संकाय प्रमुख प्रो. गजेंद्र कुमार, पीआरओ डॉ दिनेश पाल, आईटी विभाग के धनंजय कुमार आज़ाद, कुलपति के पीए सुनील कुमार, विपिन कुमार, राजकुमार, राजीव, धनंजय कुमार आदि डटे रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा