दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चैंपियन बनी बसडीला
रईश सुलेमान की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। जलालपुर प्रखण्ड अंतर्गत अनवल पंचायत के प्रांगण में स्थापित मां दुर्गा की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से की जा रही है। साथ ही साथ पंचायत प्रांगण के पास स्तिथ खेल खेल मैदान में दो दिवसीय बॉलीवाल प्रितियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका आज सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले का विधिवत उद्घाटन वीरेन सिंह, संजय यादव, पूर्व मुखिया सूर्यवंशी शर्मा, धुरेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह मनोज साह सरपंच और सैकड़ो ग्रामीणों ने सम्मलित रूप से किया। इस दो दिवसीय बॉलीवाल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ली थी। जिसका आज पहला सेमीफाइनल मुकाबले छपरा बनाम स्यामचौक के बीच खेला गया जिसमें स्याम चौक की टीम ने 2-0 से जीत कर फाइनल में प्रवेश की। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बसडीला बनाम वाजिदपुर के बीच खेली गई जिसमें बसडीला की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कर फाइनल के प्रवेश की। तो वही फाइनल मैच में बसडीला के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदी श्यामचौक के खिलाड़ियों को 3-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच को देखने के लिये दर्शकों की भारी भीड़ जुटी थी। तो वही एपीएस समिति के लोगो के द्वारा कोरोना से बचाव के लिये मास्क और सेनिटाइजर का भी इंतेजाम किया गया था। विजेता टीम और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मांझी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राणा प्रताप सिंह ने कप दे कर सम्मनित किया। आयोजन समिति के सदस्य धर्मवीर, रंजन, गुड्डू, वकील, सोनू और पंचायत के दर्जनों युवाओ खेल आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा