मतदाता पर्ची वितरण शुरू,घर-घर जाएंगी टीमें
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा के लिए तैयार वोटर पर्ची का वितरण शनिवार से शुरू हुआ। तीन दिनों के भीतर ही प्रखंड क्षेत्र सभी 145 बीएलओ घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता पर्ची बांटेंगे। साथ ही टीमें मतदाताओं को 03 नवम्बर को मतदान पर बूथ पर आकर मतदान करने को प्रेरित भी करेंगी। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक प्रखंड में लगभग 144000 मतदाताओं को तीन दिन के भीतर सभी पर्चियां बांट देनी हैं। इसकी अधिकारी रैंडम चेकिंग करेंगे। निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि यह वोटर पर्ची केवल बूथ और वोटर लिस्ट में क्रमांक में होगी। बीएलओ के माध्यम से मिल रही फोटोयुक्त वोटर पर्ची के साथ वोटरों को अपनी पहचान के लिए एक फोटोयुक्त पहचान पत्र जरूर रखना होगा। वोटर आईडी है तो सबसे अच्छा। किसी वजह से मतदाता पहचान पत्र नहीं तो इसके स्थान पर पैन कार्ड, लाइसेंस, आधार कार्ड, मनरेगा का जॉब कार्ड समेत 11 वैकल्पिक पहचान में से एक दस्तावेज को मतदान कर्मियों को अवश्य दिखाना होगा। वोटर को अपनी पहचान के लिए वोटर आईडी (मतदाता पहचान पत्र) समेत आयोग की ओर से दिए गए पहचान के 11 विकल्प में से एक को दिखाना अनिवार्य होगा। वोटर तभी वोट डाल सकेगा। मतदाता पर्ची वितरण में शिक्षक अरूण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा, रजनीकांत,क्यूम अहमद, जगजीवन दास मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा