उलझन में फँसे मतदाता, प्रत्याशियों का आकलन कर रहे हैं मतदाता
संजीत कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। परसा विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। सभी दल व निर्दलीय प्रत्याशी गिरगिट के तरह से रंग बदलते हुए एक बार फिर जनता से विकाश के दावे कर रहे हैं। वही मतदाताओं के समक्ष असमंजस की स्थिति में है। वह किस राह पर जाए। एक तरफ जातिवाद, पार्टीवाद के साथ बड़े- बड़े वादे तो दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी का कहना है कि एक मौका देकर विकाशवाद के ऊपर ध्यान देते हुए जातिवाद व पार्टीवाद से ऊपर उठकर वोट डालने की भी अपील की जा रही हैं वही आम जनता को विकाश का सपना दिखाने के बात कर रहे हैं। जिसके कारण मतदाता असमंजस के स्थिति में है और कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। वही मतदाता वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक के कार्य प्रणालियों से तुलना चाय के चुस्कियों के साथ करते हुए कहते हैं कि परसा विधानसभा क्षेत्र में विकास जिस रफ्तार से पार्टी प्रत्याशियों को करनी चाहिए उस हिसाब से नहीं हो रही है जिसका जीता जागता उदाहरण है- यहां पर अधिकतर उपस्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े है, सड़के टूटी-फूटी, नाली है तो पानी की निकासी नही,सरकारी स्कूलों के शिक्षा व्यवस्था नग्न के कगार पर है ।आये दिन लूट,हत्या,छिनतई,सुरक्षा व्यवस्था नहीं, गरीबो के साथ शोषण, सरकारी कार्यालयों में गोरखधंधा, शराबबंदी एक कहावत बना हुआ है, नौजवानों को रोजगार नहीं तो फिर कहा हुआ 30 वर्षो के राजद व नीतीश सरकार में विकास। इन सारी बातों की चर्चा मतदाता खूब समूहों में करने से पीछे नहीं हट रहे हैं वहीं परसा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता इस वार विकासवाद के ऊपर वोट डालने के मूड में एक- एक प्रत्याशी के अपने नज़रियों से तौल रहे हैं। पिछली बार में नीतीश व मोदी सरकार के नामों पर मतदाता खूब लुभाये लेकिन इस वार मतदाता प्रत्यासियो को कसौटी पर तौल कर वोट डालने के मूड में है। मतदाता सबके सुनते लेकिन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं जिसके कारण प्रत्यासियो से लेकर उनके कार्यकर्ताओ में भीतर ही भीतर समीकरण कर जोड़- घटाव करते हुए जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि मतदाता अब कुछ जगी है। अब देखना होगा कि आने वाले 3 नंबम्बर को जातिवादव ,पार्टीवाद में उलझ जाती है या विकास पर मोहर लगाती हैं। यह भी कहना लाज़मी होगा कि परसा विधानसभा क्षेत्र में नौजवान व महिला जरूर कोई अहम भूमिका निभा सकता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी