अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने सड़क किनारे बच्चे को मारा टक्कर, पीएचसी में भर्ती
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने सड़क किनारे खड़े तीन साल के बच्चे को टक्कर मार फरार हो गया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान चैनपुर गांव निवासी मुकेश महतो के 3 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई। मामले में परिजनों ने बताया कि बच्चा सड़क किनारे दरवाजे पर खड़ा था कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ठोकर मार फरार हो गया। मौके पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने प्राथमिक उपचार किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा