सघन चेकिंग अभियान से कार व मोटरसाइकिल सवारों में हड़कंप
संजीत कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सोनपुर(सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन चैकिंग अभियान तेज कर दी है । सोनपुर में वाहन चालको से वाहन अधिनियम के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 2000 जुर्माना वसूला गया। वाहन चेकिंग का नेतृत्व एसएसटी टीम के साथ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शविना अहमद कर रही थी। सोनपुर थाना क्षेत्र के नये गंडक पुल के छपरा–हाजीपुर मुख्य मार्ग के शिव बचन सिंह चौक पर मौके से भाग रहे कई मोटरसाइकिल सवार को एसएसटी टीम के सदस्यों पकड़ कर वाहन चालकों से जुर्माना वसूला। चेकिंग के क्रम में सीडीपीओ ने कई पैसेंजर बस के यात्रियों को बारीकी से एक एक कर सामान की तलाशी ली। वही सीडीपीओ के डर से वाहन चालक रूट बदलकर अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो रहा था। सीडीपीओ शविना अहमद ने बताई कि सघन चेकिंग अभियान अभी अनवरत चलेगा। लगातार हो रहे इस चेकिंग अभियान से बिना पेपर के वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी