स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को जेपीयू ने दिया त्रुटि सुधार का मौका
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जय प्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची में त्रुटि सुधार के लिए छात्रों को एक और मौका जेपीयू प्रशासन द्वारा दिया गया है। बताते चले कि स्नातकोत्तर सूची में त्रुटि सुधार की तिथि 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तय की गई थी जिसे विस्तारित करते हुए 31 अक्टूबर कर दिया गया है। स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु प्रकाशित मेधा सूची में त्रुटि सुधार के लिए 31 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक की तिथि तय की गई है। शीघ्र ही नामांकन हेतु स्नातक तथा परास्नातक पाठ्यक्रम की पहली मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी।उक्त बातों की जानकारी जेपीयू के पीआरओ डॉ दिनेश पाल ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा