बनियापुर: राजद प्रत्याशी केदारनाथ सिंह क्षेत्र भ्रमण कर पक्ष में जनता को कर रहे है गोलबंद
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मतदान की तिथि जैसे- जैसे नजदीक आ रही है, वैसे- वैसे मतदाता महागठबंधन के पक्ष में गोलबंद होते जा रहे है। उक्त बातें बनियापुर के निवर्तमान विधायक सह राजद प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने सोमवार को बनियापुर में क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही। राजद प्रत्याशी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे समाज के सभी वर्ग के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा। ऐसे में विरोधी अभी से ही चारो खाने चित नजर आ रहे है। राजद प्रत्याशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकलाप से जनता काफी क्षुब्ध है और सूबे में सरकार बदलने को लेकर पूरी तरह से मन बना चूंकि है। ऐसे महागठबंधन के युवा नेता तेजस्वी यादव को लोग काफी पसंद कर रहे है। और इस बार युवा नेता को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज करने को लेकर मतदाता आतुर दिख रहे है। राजद प्रत्याशी ने उपस्थित लोगों से आगामी 03 नवम्बर को लालटेन छाप पर बटन दबाकर अपार बहुमत से जीत दिलाने का अनुरोध किया। मौके पर पूर्व मुखिया मनोज सिंह, राणा प्रताप सिंह, चंद्रमा सिंह, राजू सिंह, छोटे ओझा, भगेरण महतों, बंटी सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा