जिलाधिकारी ने किया ईवीएम सीलिंग का निरीक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा लोकनायक जय प्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान में बनाये गये वज्रगृह में सारण जिला के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों के लिए किये जा रहे ईवीएम सीलिंग के कार्यों का विधान सभावार निरीक्षण किया गया एवं इस कार्य में पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर विधान सभा क्षे़त्रों के निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थें। इसके पश्चात जिलाधिकारी के द्वारा जय प्रकाश विष्वविद्यालय के परिसर में बनाये गये वाहन कोषांग का भी निरीक्षण किया गया तथा इस कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को कोविड प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने, सभी लोगों को मास्क लगाने तथा सुविधाजनक व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया ताकि वाहनों के निकलने के समय अनावश्यक भीड़ न लगे। जिलाधिकारी के द्वारा छपरा स्थित राजपूत उच्च विद्यालय में मतदान कर्मियों के दिये जा रहे द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया गया एवं मतदान कर्मियों से अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने और सभी प्रपत्रों को ठीक तरह से भरने के विषय में सारी जानकारी प्राप्त कर लेने की बात कही गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी और पी-1 मशीनों को सही ढंग से जोड़ने और संचालित करने की प्रक्रिया हैण्डस आन ट्रेनिंग के द्वारा बार-बार सीख लें। जिलाधिकारी ने स्वय भी ईवीएम-वीवीपैट को जोड़ कर दिखाया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से अपने सामने मशीनों को जोड़वाया एवं छद्म वोटिंग कराई। सारण जिला के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों में 03 अक्टूबर को मतदान की तिथि निर्धारित है। मतदान के दिन मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों से प्रशिक्षण केन्द्रों पर कराये जा रहे पोस्टल वैलेट से वोटिंग को भी जिलाधिकारी ने देखा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी